नोएडा: यहां पर जेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेवर टोल प्लाजा के पास सोमवार सुबह घने कोहरे की वजह से 4 गाड़ियों के एक के बाद एक आपस में टकरा जाने से 16 लोग घायल हो गए. घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जेवर थाना के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि सोमवार सुबह जेवर टोल प्लाजा के पास घने कोहरे की वजह से एक कैंटर और डबल डेकर बस में टक्कर हो गई. वहीं पीछे से आ रही दो कारें भी आपस में टकरा गईं. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में 16 लोग घायल हो गए.

घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ लोगों को मामूली चोट आई थी जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया जबकि 12 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आगरा: कलयुग का अवतार बताकर योगी को PM बनाने की उठी मांग, क्या तीन राज्यों में हार है इसकी वजह?

बता दें कोहरे की वजह से हरियाणा में रोहतक-रेवाड़ी हाईवे पर भी बड़ा हादसा हुआ. वहां पर कोहरे की वजह से करीब 50 गाड़ियां आपस में टकरा गई. इस हादसे में सात महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए.

VIDEO: बिहार: लालू परिवार में घमासान,RJD दफ्तर में घुसे तेज प्रताप, लालू के चेंबर पर कब्जा कर लगाया जनता दरबार